KHABAR : विद्यार्थियों को वितरित किए ऊनी वस्त्र व अध्ययन सामग्री, दान के लिए धन से ज्यादा मन की जरूरत होती है - मधु बंसल 

MP 44 NEWS December 24, 2022, 7:44 pm Technology

नीमच। दान करना हर किसी के बस की बात नहीं होती क्योंकि दान करने के लिए धन से ज्यादा मन की जरूरत होती है । हमारा मन अपनी सुख-सुविधाओं के लिए भले ही खर्च करने में कोताही नहीं करें परंतु दान से पीछे हट जाता है। इसलिए दान करने के लिए धन से ज्यादा मन की जरूरत होती है। जिसके मन में दीन दुखी, निर्बल, असहाय व्यक्ति हो या फिर जरूरतमंद बच्चे उनके प्रति दया,  श्रद्धा, करुणा का भाव होता है वही दान धर्म कर मदद करने के लिए आगे आता है । दान ऐसी प्रक्रिया है जो धन कम करने की बजाय उसमे वृद्घि  ही करती है। उक्त आशय के विचार प्राथमिक विद्यालय  डूंगलावदा मे विद्यार्थियों को ऊनी वस्त्र तथा अध्ययन सामग्री वितरण समारोह में मुख्य अतिथि कांग्रेसी नेत्री  जिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती मधु बंसल ने व्यक्त करते हुए कहा कि आज जिस तरह  विद्यार्थियों की जरूरत को समझते हुए ऊनी वस्त्र व अध्ययन सामग्री वितरण करने का अनुकरणीय काम दानदाता कैलाश सिंह ठाकुर ने किया है वह सराहनीय है क्योंकि ठंड के मौसम में जहां विद्यार्थियों के लिए ऊनी वस्त्र उन्हें ठंड से बचाने में कारगर होंगे तो अध्ययन सामग्री बच्चों की शिक्षा को बेहतर बनाने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि इसी तरह समाज के हर व्यक्ति का दायित्व है कि वह राष्ट्र निर्माण की धूरी बनने वाले विद्यार्थियों तथा दीन दुखी , निर्बल, असहाय परिवारों की मदद करने में अपना योगदान समर्पित करें। क्योंकि मदद के रूप में किया गया दान असहाय लोगों की दुआओं के रूप में हमारे जीवन को भी ऊर्जा देता है, आगे बढ़ाता है। दानदाता कैलाश सिंह ठाकुर ने संबोधित करते हुए कहा कि दान धर्म हमारी संस्कृति की पहचान है जो हमें जीवन में सफलता की सीढ़ियां चढ़ाने का कार्य करती है इसलिए व्यक्ति को दीन दुखी हो या बच्चे उनकी मदद करने से कभी पीछे नहीं हटना चाहिए।  समाज के हर व्यक्ति को आगे आकर ऐसी पहल करते रहना चाहिए। राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित इसी विद्यालय के सेवानिवृत्त शिक्षक रमेश मोरे ने कहा कि सेवा हो या  मदद  सामाजिक व्यक्ति की सराहनीय पहल होती है जो असहाय निर्बल तबके का सहारा बनने के साथ ही जरूरतमंद विद्यार्थियों को अपने दान से लाभान्वित कर उनकी दुआएं अर्जित करती है। इसलिए भामाशाह दानदाताओं का अनुकरण किया जाना चाहिए जो दर्पण बनकर समाज का मार्गदर्शन करते हैं। प्राथमिक विद्यालय डूंगलावदा मे ऊनी वस्त्र  एवं अध्ययन सामग्री वितरण समारोह मे अतिथि रिटायर्ड शिक्षक रमेश मोरे, सरोज यादव, धनराज गुर्जर थे। इस दौरान मोती गुर्जर, गणेश सुथार, संतरा बाई आदि  ग्रामवासी व अभिभावक गण उपस्थित थे।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });