नीमच - सुसंस्कृत , प्रगतिशील , निरोगी और समतापूर्ण समाज और समुन्नत राष्ट्र की सरंचना में पुरुषों का समर्पित , सक्रिय और सार्थक योगदान सर्वज्ञात हैं । पुरुषों की उपयोगी भूमिका को रेखांकित करने के लिए अंतर्रराष्ट्रीय पुरुष दिवस मनाया जाता हैं । यह विचार , जिला मुख्यालय नीमच स्थित प्रदेश के अग्रणी नेत्र चिकित्सालय गोमाबाई नेत्रालय में 19 नवम्बर को अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस के प्रसंग पर आयोजित विचार गोष्ठी में वक्ताओं ने व्यक्त किये । नेत्रालय प्रबंधन के वरिष्ठ पदाधिकारी , सहायक स्टॉफ , गणमान्य नागरिको ने आयोजन में भाग लिया । संस्थान प्रबन्धन द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार वरिष्ठ चिकित्सकों और कर्मियों ने इस अवसर पर निरोगी जीवन , समाज एवं राष्ट्र उत्थान के अभियान में पुरुषों की महत्वपूर्ण भूमिका और योगदान का उल्लेख करते हुए नेत्र रोगों के निदान एवं अंधत्व निवारण के राष्ट्रीय अभियान की सफलता में किस प्रकार और अधिक से अधिक योगदान किया जा सकता है इस बारे में विचार व्यक्त किये । वक्ताओं ने कहा कि पुरुष दिवस पीड़ित मानव समाज की सेवा ,समाज के उन्नत स्वरूप निर्माण और आदर्श परिवार सरंचना में पुरुषों द्वारा जाने वाले सहयोग को रेखांकित करने और सम्मानित करने का महत्वपूर्व प्रसंग है । इस अवसर पर नेत्रालय के पुरुष स्टॉफ को प्रोत्साहित और सम्मानित करने के ध्येय से पुरुस्कृत किया गया । अस्पताल में स्टाफ़कर्मियों के लिए मनोरंजक कार्यक्रम भी आयोजित किये गए । प्रतिभागियों को भी पुरुस्कार प्रदान किये गए ।