नीमच। जावद विधानसभा क्षेत्र में सड़कों की हालत खस्ताहाल हो चुकी है, लेकिन सुधार के नाम पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा के ईदगिर्द घुमने वाले भाजपाईयों के संरक्षण में रेत के अवैध डंपर राजस्थान से मप्र के जावद विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश कर रहे हैं और सड़कों की सूरत बिगाड़ने के साथ ही छलनी कर रहे हैं। मामले में न प्रशासन गंभीरता दिखा रहा है और न ही पुलिस। अवैध रेत के डंपरों के खेल में खनिज विभाग की भूमिका भी संदिग्ध बनी हुई है। यह आरोप कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष राजकुमार अहीर ने लगाया है। उन्होंने बताया कि जावद से मोरवन सड़क, जावद से तुंबा, सरोदा, चड़ोल सड़क, सिंगोली से धारड़ी मार्ग, कनेरा- अठाना मार्ग समेत कई ऐसी सड़के है, जो पूरी तरह छलनी हो चुकी है। सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। हालात यह है कि दो पहिया वाहन तो दूर चार पहिया वाहनों में कार और जीप भी चलाना वाहन चालकों के लिए दूभर हो रहा है। श्री अहीर ने आरोप लगाया है कि जावद विधानसभा क्षेत्र में ग्रामीण सड़कों के खराब होने का प्रमुख कारण अवैध रेत के डंपर है, जो जावद विधायक और कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा के पदाधिकारियों के संरक्षण में राजस्थान से मप्र के जावद क्षेत्र में प्रवेश करते हैं और सड़कों को खराब करते हैं। श्री अहीर ने बताया कि नयागांव चेकपोस्ट से बचने के लिए कई डंपर चालक निम्बाहेड़ा से चोर रास्तों से धनेरिया और सरवानिया मसानी होते हुए मप्र में प्रवेश कर सरकार को आर्थिक नुकसान पहुंचाने के साथ ही ग्रामीण सड़कों को भी छलनी कर रहे हैं। प्रतिदिन 60 से 70 डंपर करते हैं आवाजाही- कांग्रेस नेता राजकुमार अहीर ने आरोप लगाया कि प्रतिदिन अवैध रेत से भरे 60 से 70 डंपर राजस्थान से जावद क्षेत्र में प्रवेश करते हैं, जिनसे प्रति डंपर 3000 से 4000 हजार रूपए इस नाम पर वसूले जाते हैं कि राजस्थान से मप्र में आवाजाही के दौरान उन्हें कोई परेशान नहीं करें, लेकिन अवैध कमाई के चक्कर में जनता के पैसों से बनी सरकारी सड़कों को खस्ताहाल कर दिया गया है। श्री अहीर ने आरोप लगाया कि बीते दिनों श्री सखलेचा के निर्देश पर तहसीलदार ने अवैध रेत से भरे दो डंपर पकड़े, लेकिन वे उन डंपरों पर इसलिए कार्रवाई हुई थी कि, उन्होंने राजस्थान से मप्र में प्रवेश का प्रायवेट टैक्स मंत्री जी के लोगों को नहीं चुकाया था, इस कारण कार्रवाई की गई। बाक्स- खनिज विभाग के अधिकारियों की सांठगांठ से आवाजाही करते हैं डंपर कांग्रेस नेता राजकुमार अहीर ने आरोप लगाया कि राजस्थान से अवैध रेत भरकर डंपर मप्र में प्रवेश करते हैं, ये जग जाहिर है, लेकिन बड़ी समस्या यह है कि सबकुछ जानने के बाद भी खनिज विभाग के अधिकारी आखे मंूदे बैठे हैं। दिखावे के लिए जरूर कभी कभार कार्रवाई करते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि राजस्थान से मप्र में प्रवेश के जितने भी कच्चे रास्ते और ग्रामीण सड़के नीमच जिले की उन पर दिन रात अवैध रेत के डंपर दौड़ रहे हैं, लेकिन खनिज विभाग की सांठगांठ और प्रशासन व पुलिस की अनदेखी के कारण अवैध रेत का काला कारोबार नीमच में बढता जा रहा है।