गुजरात के गोधरा कांड पर बनी फिल्म द साबरमती रिपोर्ट मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री होगी, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने उच्च शिक्षा विभाग के एक कार्यक्रम में इसकी घोषणा करते हुए कहा कि अतीत की काली सच्चाई जनता के सामने आनी चाहिए, उन्होंने कहा कि मैं खुद फिल्म देखूंगा, सभी मंत्रियों, सांसद, विधायकों से भी अपील करता हूँ कि वे भी इस फिल्म को अवश्य देखें। धीरज सरना द्वारा निर्देशित और विक्रांत मैसी की मुख्य भूमिका वाली फिल्म “द साबरमती रिपोर्ट” इन दिनों सियासत काकेंद्र बनी हुई है, 2002 में गुजरात के गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस में आग लगाने की घटना पर बनी गई इस फिल्म में गोधरा कांड के सच को सामने लाने का प्रयास किया गया है।