नीमच - शासकीय महात्मा गांधी महाविद्यालय जावद में मंगलवार को महाविद्यालय के भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ अंतर्गत के प्राचार्य डॉ.आर.सी.मेघवाल की अध्यक्षता एवं प्रभारी प्राध्यापक डॉ.कविता शर्मा के निर्देशन में तीन दिवसीय अकादमिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं द्वीप प्रज्ज्वलन से हुई। संयोजक डॉ.मैना मालवीय ने कार्यक्रम की संक्षिप्त रूपरेखा प्रस्तुत की। प्रथम दिवस भारतीय ज्ञान परंपरा विषय पर पोस्टर निर्माण एवं भारतीय ज्ञान परंपरा के संदर्भ में विश्व को भारत की देन विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई है। पोस्टर निर्माण में मीना चाचेरिया बी.एस-सी प्रथम वर्ष एवं निबंध प्रतियोगिता में कल्पना राठौर बी.एस-सी प्रथम वर्ष ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता, निर्णायकों के रूप में डॉ.आर.के पेन्सिया, डॉ.गोपाल तिवारी, डॉ.धर्मेंद्र कुमार,रवीन्द्र राठौर, डॉ.निशा शर्मा एवं डॉ.अंतिमबाला कन्नौज उपस्थित थे। कार्यक्रम में डॉ.संध्या डूंगरवाल, डॉ.पिंकी कौर, पुरुषोत्तम नामदेव,सुश्री भारती तिवारी, श्रीमती लोकेश कुमारी प्रजापत, मुकेश गुर्जर,डॉ.गुलरेज खान, महाविद्यालयीन स्टाफ एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थीगण उपस्थित थे।