KHABAR : नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार द्वारा भोपाल में नगरीय प्रशासन अधिकारी के समक्ष रखे शहरहित के मुद्दे, पढ़े खबर

MP 44 NEWS December 24, 2022, 7:48 pm Technology

नीमच ।नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार ने भोपाल पहुँच वल्लभ भवन में प्रमुख सचिव नगरीय प्रशासन नीरज मंडलोई से मुलाकात कर शहरहित के कई मुद्दे उनके समक्ष रख हल करने हेतु चर्चा की जिसमे प्रमुख रूप से नीमच की बंगला बगीचा समस्या जिसका अधिकांस निराकरण हो चुका लेकिन बचे हुए निवासियों के समक्ष नियम मे आ रही कठिनाइयों के समाधान हेतु संशोधित प्रस्ताव पर विस्तृत चर्चा कर इसे दूर करने हेतु चर्चा की, इसी के साथ नगर पालिका नीमच में रिक्त पदों जिसमें इंजीनियर सहित अन्य रिक्त पदों पर शीघ्र पदस्थापना किए जानें सहित अन्य जनहित के विकास कार्यों की चर्चा की । श्री परिहार ने भाटखेड़ा से डूंगलावड पहुंच फोर लेन डिवाइडर सड़क निर्माण की भी चर्चा की।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });