नीमच - सीएम हेल्पलाईन के माध्यम से प्राप्त शिकायतों पर विधि अनुसार समय पर कार्यवाही हो तथा पीडित / आवेदक पक्ष को समय पर न्याय मिले इस हेतु अंकित जायसवाल पुलिस अधीक्षक जिला नीमच के निर्देशन एवं नवल सिंह सिसौदिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमच के मार्ग दर्शन में सीएम हेल्पलाईन के माध्यम से प्राप्त होने वाली शिकायतों के त्वरित निराकरण हेतु प्रति शुक्रवार को शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया जावेगा । शिकायत निवारण शिविर का स्थल एवं ऐजेण्डा निम्नानुसार रहेगा। क्र० 1 शिकायत निवारण शिविर का स्थल पर्यवेक्षणकर्ता अधिकारी किन किन थानों का शिविर आयोजित होगा उपस्थित होने वाले अधिकारी पुलिस रूम नीमच कंट्रोल 1-अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमच 2- नगर पुलिस अधीक्षक नीमच थाना नीमचकेन्ट, नीमचसिटी, बघाना, जीरन, अजाक, महिला थाना, सायबर सेल यातायात, थाना प्रभारी नीमचकेन्ट, नीमचसिटी, बघाना, जीरन, अजाक, महिला थाना, यातायात, प्रभारी सायबर सेल अअपु कार्यालय जावद अनु०अधि०पुलिस जावद थाना जावद, रतनगढ, सिंगोली थाना प्रभारी जावद, रतनगढ, सिंगोली अअपु कार्यालय मनासा अनु०अधि० पुलिस मनासा थाना मनासा, कुकडेश्वर, रामपुरा थाना प्रभारी मनासा, कुकडेश्वर, रामपुरा * शिकायत निवारण शिविर में लंबित शिकायतों की समीक्षा के दौरान आवेदकों को समक्ष में सुना जाकर विधि अनुसार निराकरण किया जावेगा। * प्रति शुक्रवार को शिविर दोपहर 12:00 बजे से शाम 04:00 बजे तक आयोजित किया जावेगा। * सी.एम. हेल्पलाईन के माध्यम से जिन आवेदकों द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई है वे अपनी समस्या/शिकायत का निराकरण उक्त शिविर के माध्यम से उपस्थित होकर करवायें।