मंदसौर -जिले के दलोदा थाना पुलिस ने जुआ फड़ पर छापा मारकर मौके से 6 जुआरियों को पकड़ा है। वहीं दो आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मौके से नकदी भी जब्त की है। जो दो जुआरी मौके से फरार हुए हैं उनमें एक भाजपा नेता हैं। पुलिस के अनुसार, दलोदा थाना पुलिस ने गुरुवार की रात मुखबिर की सूचना पर सीतामऊ रोड कृष्णा रिसोर्ट के सामने स्थित राकेश पिता जानकीलाल महेश्वरी के मकान में दबिश दी। पुलिस ने यहां से 6 जुआरियों को पकड़ा। वही दो जुआरी फरार हो गए। पकड़े गए जुआरियों के कब्जे से 40 हजार 500 रुपए और अन्य सामग्री जब्त की गई है। सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इन्हें पकड़ा 1 - गगन पिता शंकरलाल वर्मा (26) निवासी सीतामऊ 2 - अर्जुन पिता बाबुलाल पाटीदार (31) निवासी ग्राम झावल 3 - पीयुष पिता विनोद कुमार (36) निवासी कुम्हारवाडा दलोदा 4 - कन्हैयालाल पिता शिवनारायण पाटीदार (38) ) निवासी चिरोला थाना खाचरौद जिला उज्जैन 5 - राकेश पिता जानकीलाल महेश्वरी (32) निवासी रेलवे फाटके दलोदा 6 - कैलाश पिता जादुराम (42 निवासी सेमलिया काजी को जुआ खेलते रंगे हाथो पकड़ा । वहीं, रात का समय होने से अंधेरे का फायदा उठाकर दिपक पिता शंकरलाल पोरवाल निवासी स्टेशेन रोड दलोदा और लक्ष्मीनारायण पिता शिवनारायण पाटीदार निवासी रिछा लाल मुंहा फरार हो गए जिनकी तलाश जारी है। वहीं, शुक्रवार शाम को सभी 6 आरोपियों को न्यायिक मजिस्ट्रेट नीलेश पटेल की कोर्ट में पेश किया गया, जहां से सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया।