चित्तौड़गढ़ के डूंगला उपखण्ड क्षेत्र के एक बुजुर्ग अफीम किसान का पट्टा किसी अन्य व्यक्ति के नाम बहाल कर दिया गया। इस मामले में सांसद सीपी जोशी ने एक्शन लिया है। सांसद ने फाइल को होल्ड करवा दिया है। इस मामले ने सांसद जोशी ने जांच पड़ताल करने के निर्देश दिए। इस दौरान सांसद जोशी ने सेकेंड डिवीजन के अधिकारियों पर नाराजगी भी जताई। नारकोटिक्स ऑफिस पहुंचने के बाद उन्होंने सभी फाइल देखी। हालांकि मामले का कोई हल नहीं निकला इसलिए पट्टा अभी दोनों पक्षों को न दिए जाने का फैसला लिया गया। बता दें कि तीन दिन पहले ही दैनिक भास्कर डिजिटल ने बुजुर्ग पीड़ित किसान का मुद्दा उठाया था। शनिवार सुबह सांसद सीपी जोशी अपने आवास के बाहर ही लोगों की समस्याएं सुन रहे थे। इस दौरान डूंगला उपखंड के सेठवाना गांव के बुजुर्ग पीड़ित किसान नारायण पुत्र देवा के बेटों ने सांसद सीपी जोशी के सामने पेश होकर अपनी पीड़ा सुनाई। इस पर सांसद सीपी जोशी तुरंत एक्शन लेते हुए अन्य जनप्रतिनिधियों जिला प्रमुख भूपेंद्र सिंह बाडोली, सुधीर जैन, रघु शर्मा और किसानों के साथ केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो कार्यालय पहुंचे। अचानक से सांसद सीपी जोशी को देख नारकोटिक्स विभाग कार्यालय परिसर में अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। जिला अफीम के तीनों खण्डों के अधिकारी और कर्मचारी इधर उधर दौड़ लगाते नजर आए। सीपी जोशी की गाड़ी सीधे जिला अफीम अधिकारी कार्यालय द्वितीय खण्ड के सामने जाकर रुका।