नीमच - ज्ञानोदय स्कूल के छात्र नकुल अहीर का नेशनल फुटबाल चैपियनशिप में चयन हुआ। 68 वीं राष्ट्रीय शालेय (आयु वर्ग-17 वर्ष बालक) फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन जम्मू में दिनांक 30 नवम्बर से 04 दिसम्बर 2024 तक आयोजित किया जा रहा हैं। जिसमें भाग लेने वाले मध्यप्रदेश शालेय दल का प्री-नेशनल कोचिंग कैम्प दिनांक 23 से 27 नवम्बर 2024 तक संभाग ग्वालियर में आयोजित होगा। जिसमें ज्ञानोदय इन्टरनेशनल स्कूल के छात्र नकुल अहीर ने मध्यप्रदेश की अण्डर-17 फुटबाल टीम में अपनी जगह बनाई। इस प्रतिभावान खिलाड़ी का मध्यप्रदेश की टीम में चयन होना ज्ञानोदय इन्टरनेशनल स्कूल व पूरे संभाग के लिए गर्व का विषय है। नकुल अहीर ने लंबे समय चली ट्रायल में अपने उत्कृष्ट खेल के आधार पर म.प्र फुटबाल टीम अण्डर-17 में अपनी जगह निश्चित की। इस स्वर्णिम सफलता पर ज्ञानोदय इंटरनेशनल के प्राचार्य श्री प्रदीप कुमार पांडे ने कहा कि ज्ञानोदय इन्टरनेशन स्कूल हमेशा प्रतिभावन खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने की दिशा में काम करता रहा है। भविष्य में भी प्रतिभावान खिलाडियों के लिए ज्ञानोदय सतत कार्य करता रहेगा। विद्यालय की निर्देशिका डॉ. गरिमा चौरसिया सहित समस्त व्यायाम शिक्षक एवं सम्पूर्ण स्टाफ सदस्यों ने छात्र को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उक्त जानकारी ज्ञानोदय इंटरनेशनल स्कूल के फुटबाल कोच मंयक सैनी द्वारा दी गई है ।