KHABAR : थाना जीरन पुलिस को मिली सफलता, पांच वर्षो से दो प्रकरणो मे फरार स्थायी वारंटी गिरफ्तार, पढ़े खबर

MP 44 NEWS December 26, 2022, 3:42 pm Technology

पुलिस अधीक्षक नीमच सूरजकुमार वर्मा द्वारा सभी थाना प्रभारियो को अधिक से अधिक फरार वारंटियो को गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के पालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुंदर सिंह कनेश और नगर पुलिस अधीक्षक फुलसिंह परस्ते के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जीरन कन्हैया लाल दांगी के नैत्रत्व मे अपराध क्रमांक 172/2017 धारा 188 भादवि और अपराध क्रमांक 92/2018 धारा 294.506 भादवि मे फरार स्थायी वारंटी बाबुलाल पिता रतनलाल गायरी उम्र 44 वर्ष नि ग्राम कुचडोद थाना जीरन जिला नीमच को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त किया है । आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय मे पेश किया जा रहा है। महत्वपुर्ण योगदानः-उक्त स्थायी वारंटी को गिरफ्तार करने मे सउनि यशवंत कुमार कारपेंटर आर रामपाटीदार आर , चेतन सिंह, आर-रविन्द्र पाटीदार महत्वपुर्ण योगदान रहा ।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });