मंदसौर में भाजपाइयों ने महाराष्ट्र में मिली पार्टी को बंपर जीत का जश्न मनाया। निर्णयक बढ़त मिलते ही कार्यकर्ता सड़क पर निकले और ढोल की थाप पर झूमते हुए जमकर आतिशबाजी की। बीजेपी जिलाध्यक्ष नानालाल अटोलिया के नेतृत्व में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने जीत का जश्न मनाया। पार्टी दफ्तर में भी आतिशबाजी हुई। यहां एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी मनाई गई। आतिशबाजी और जश्न में सांसद सुधीर गुप्ता, राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर भी शामिल हुए।