KHABAR : मंदसौर में कार्तिक मेला जारी, बड़ी संख्या में लोग उठा रहे सांस्कृतिक कार्यक्रमों का लुत्फ, आज होगी लाफ्टर नाईट, पढ़े खबर

MP 44 NEWS November 24, 2024, 4:28 pm Technology

मंदसौर - भगवान श्री पशुपतिनाथ महादेव मंदिर क्षेत्र में चल रहा कार्तिक मेला इस समय अपनी पूरी रंगत पर है। मेले में रोजाना भारी संख्या में श्रद्धालु और पर्यटक पहुंच रहे हैं। खुबसूरत रंग-बिरंगी लाइटिंग और झूलों से सजा ये मेला देर रात तक लोगों का मनोरंजन कर रहा है। खासकर बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी इस मेले का आनंद उठा रहे हैं। नगर पालिका परिषद मंदसौर द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत 12 नवंबर से हुई थी, जो 1 दिसंबर तक जारी रहेगा। 20 दिवसीय इस मेले में हर रोज सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिनमें स्थानीय कलाकारों के साथ अखिल भारतीय स्तर के कलाकारों की प्रस्तुतियां भी शामिल हैं। मेला अधिकारी पीएस धारवे के अनुसार ये कार्यक्रम मेला समिति द्वारा पहले से तय किए गए हैं। इस सप्ताह के सांस्कृतिक कार्यक्रम शनिवार, 23 नवंबर को डिम्पल शाह डांस ग्रुप ने अपनी प्रस्तुति दी, जिसमें नृत्य के शानदार आयाम देखने को मिले। ये ग्रुप देशभर में कई सांस्कृतिक रंगमंचों पर अपनी प्रस्तुति दे चुका है। इसके बाद रविवार, 24 नवंबर को सुरेश अलबेला की "लाफ्टर नाइट" का आयोजन किया जाएगा, जो हास्य कलाकारों के मंचन से भरपूर होगा।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });