KHABAR : ज्ञानोदय में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, बच्चों ने दिखाया उत्साह, पढ़े खबर

MP 44 NEWS November 26, 2024, 6:57 pm Technology

नीमच - ज्ञानोदय इंटरनेशनल स्कूल में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l इसमें स्कूल के कक्षा नर्सरी से दूसरी तक के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।बच्चों ने अलग अलग वेश भूषा धारण कर बहुत सूंदर प्रस्तुति दी व कोई शिक्षक, पंडित, एस्ट्रोनॉट बना व कुछ बच्चों ने बहुत अच्छा मैसेज दिया, प्रकृति बचाओ, प्लास्टिक का प्रयोग न करे आदि कार्यक्रम में पधारे अतिथिगण श्रीमती सुनीता भlरद्वाज व श्रीमती रज़िया अहमद ने बच्चों की प्रस्तुति को सराहा l स्कूल की निर्देशिका डॉ गरिमा चौरसिया ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों में नैतिक एवं आत्मनिर्भरता जैसे गुणों का वर्धन कर उनके भविष्य के लक्ष्य को निर्धारित करती है। प्राचार्य प्रदीप कुमार पांडे बच्चों के प्रदर्शन के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया और कहा कि बच्चे ही राष्ट्र के निर्माता हैं। इनका सर्वांगीण विकास कक्षाओं में आयोजित क्रियाकलापों से होता है l कार्यक्रम का संचालन श्रीमती वीनस अमोलिक व जिनि व्यास ने किया तथा श्रीमती नसरीन ने आभार व्यक्त किया l

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });