MP Weather News: पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी से मध्य प्रदेश में सर्दी का कहर दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है। मंगलवार को प्रदेश का न्यूनतम तापमान गिरकर 5.6 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। आज बुधवार से तापमान में और गिरावट आने के आसार है, हालांकि प्रदेश के सभी जिलों का मौसम शुष्क बना रहेगा।हालांकि सुबह के समय कुछ स्थानों में कोहरा पड़ सकता है। एमपी मौसम विभाग की मानें तो नवंबर अंत और दिसंबर के पहले सप्ताह में प्रदेश में हाड़ कंपाने वाली ठंड देखी जा सकती है । प्रदेश के अधिकतर जिलों में शीत लहर और घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है। आने वाले दिनों में ठंड और कोहरे के साथ शीतलहर की स्थिति देखने को मिल सकती है।29 नवंबर को पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम में बदलाव की संभावना है।