BIG_NEWS - शिवपुरी दलित युवक की हत्या मामले में सीएम मोहन यादव ने की परिजनों को 4 लाख सहायता राशि देने की घोषणा, प्रभारी मंत्री को पीड़ित परिवार से मिलने के निर्देश,पढ़े खबर

MP 44 NEWS November 28, 2024, 12:26 pm Technology

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शिवपुरी में दलित युवक की हत्या के मामले में परिवार को चार लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है। इसी के साथ उन्होंने प्रभारी मंत्री को घटनास्थल पहुंचकर पीड़ित परिवार से मिलने के निर्देश भी दिए हैं। बता दें कि मुख्यमंत्री अभी विदेश यात्रा पर हैं। इस घटना के बाद कांग्रेस लगातार प्रदेश सरकार पर हमलावर है और उसपर निशाना साध रही है। कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया प्लेसफॉर्म एक्स पर लिखा है कि ‘भाजपा की घोर विडंबना देखिए! एक तरफ़ पूरा देश संविधान दिवस मना रहा है, बाबा साहेब अंबेडकर के विचारों की बातें हो रही हैं, और दूसरी तरफ़ भाजपा के राज में मेरे दलित भाई को लाठियों से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया। भाजपा का राज आज दलितों के लिए शोषण और अत्याचार का पर्याय बन चुका है। 21वीं सदी में भी मेरे दलित परिवारों पर लगातार अत्याचार हो रहे हैं। प्रदेश के गृहमंत्री विदेश में छुट्टियां मना रहे हैं, और यहां उनके संरक्षण में पनप रहा माफिया मेरे दलित परिवारों पर हर रोज़ अत्याचार के नए क़िस्से लिख रहा है। संविधान को बचाने की लड़ाई इसलिए ज़रूरी है, ताकि कोई और दलित भाई अत्याचार का शिकार न हो सके।’

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });