उज्जैन - गुरूवार सुबह भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी आकाश माधवल उज्जैन पहुंचे है, जिन्होंने विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर जाकर बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया। माधवल गर्भगृह की देहरी से भगवान महाकाल के दर्शन-पूजन करने के बाद इंदौर के लिए रवाना हुए। मंदिर परिसर में चर्चा के दौरान माधवल ने मंदिर की दर्शन व्यवस्था को लेकर कहा कि महाकाल मंदिर में दर्शन की व्यवस्था बहुत अच्छी है। यहां आकर बहुत अच्छा लगा, दर्शन भी अच्छे से हुए। बता दें कि मुश्ताक अली ट्राफी खेलने के लिए कई क्रिकेटर इंदौर में होने के कारण जब भी समय मिलता है वे भगवान महाकाल के दर्शन के लिए मंदिर पहुंच रहे हैं। इसके पहले ऑल राउंडर कुणाल पंड्या, अक्षर पटेल, रवि विश्रोई, अभिषेक देसाई ने भी महाकाल मंदिर पहुंचकर बाबा महाकाल के दर्शन लाभ लिए हैं।