06 महीने के बाद नीमच मे एक बार फिर पोस्ता मंडी मे पोस्ते की आवक की सुगबुगाहट शुरू हो गई है। मंडी प्रशासन पोस्ता मंडी शुरू करने के पक्ष मे है लेकिन व्यापारियों ने हाथ खड़े कर दिए है। इसके लिए कई बैठक हुई कई आश्वसान मिले । लेकिन नतीजा सामने नही आया। बताया जा रहा है की मंडी प्रशासन मंगलवार से पोस्ता नीलामी शुरू कर रहा है, लेकिन व्यापारियों ने भाग लेने से इंकार कर दिया है। इससे पहले नोटिस जारी कर मंडी बोर्ड लाइसेंस रद्द करने की चेतावनी मंडी व्यापारियों को दे चुका है । इस मामले मे एमपी 44 से चर्चा करते हुए मंडी सचिव सतीश पटेल ने कहा कि पोस्ता मंडी मंगलवार से शुरू होगी। हमे उम्मीद है कि व्यापारियों का समर्थन हासिल होगा । किसान भी बड़ी संख्या मे अपनी पोस्ता उपज मंडी मे लेकर पहुंचेगे। मण्डी बोर्ड किसान और व्यापारियों से अपील करता है की वह पोस्ता मंडी को पूर्व की तरह सफल बनाने मे अपना सहयोग प्रदान करे।