BIG_NEWS : गेस्ट टीचर्स को लेकर सरकार का फैसला, लोक शिक्षण संचालनालय ने DEO को जारी किये निर्देश, पढ़े खबर

MP 44 NEWS November 28, 2024, 4:10 pm Technology

मध्यप्रदेश के विद्यालयों में कार्यरत अतिरिक्त अतिथि शिक्षकों यानि गेस्ट टीचर्स को रिलीव का सरकार ने फैसला किया है, लोक शिक्षण संचालनालय ने प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी किया है, डीपीआई ने डीईओ को निर्देशित किया है कि यदि एक स्कूल में एक ही विषय के एक से अधिक अतिथि शिक्षक पदस्थ हों तो उन्हें तुरंत रिलीव कर दिया जाए लोक शिक्षण संचालनालय से जारी किये गए पत्र में कहा गया है कि प्रदेश के स्कूलो में रिक्त पदों से होने वाली शैक्षणिक समस्या हेतु अतिथि शिक्षकों आमंत्रित किया गया है। वर्तमान में नवीन भर्ती से शिक्षकों की पदस्थापना की गई है तथा उन पद प्रभार से भी शिक्षक पदस्थ किये गये हैं। अतः स्वीकृत पद के विरुद्ध रिक्त पद उपलब्ध न होने पर संबंधित विषय में कार्यरत अतिथि शिक्षको को रिलीव किया जाना होगा। इसलिए एक ही विषय में एक से अधिक अतिथि शिक्षक कार्यरत है तथा रिक्त पद एक ही है तो एक अतिथि शिक्षक को रिलीव किया जाए।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });