नीमच कृषि उपज मंडी मे 60 वर्षीय बद्रीलाल की अचनाक मौत हो गई। किसान धामनिया लासूर का निवासी है। अपनी उपज लहसुन बेचने के बाद किसान रायडा मंडी मे पहुंचा । उसके बाद गश खाकर जमीन पर गिरा और मौत हो गई । मौके पर एम्बुलेंस, मंडी प्रशासन और अधिकारी राहत कार्य मे जुटे रहे ।