KHABAR : ऑगनवाडी कार्यकर्ताओं एवं सुपरवाइजरों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत जिला पंचायत सभागार में प्रशिक्षण संपन्न,पढ़े खबर

MP 44 NEWS November 29, 2024, 1:28 pm Technology

नीमच - बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में जिले में चलाये जा रहे बाछड़ा समाज के उत्थान हेतु " पंख अभियान" अंतर्गत चयनित बाल हितेषी पंचायतो की ऑगनवाडी कार्यकर्तओं एवं सेक्टर सुपरवाइजरों का प्रशिक्षण महिला एवं बाल विकास द्वारा आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत विभाग के विनोद कुमार एक्का उपस्थित थे। जिन्होंने बाल पंचायत विषय पर प्रतिभागियों को आवश्यक निर्देश दिये व पंचायत में ग्राम सभा मे कार्यकर्ता की भूमिका पर प्रकाश डाला। प्रशिक्षण ममता हेल्थ व यूनिसेफ के जिला समन्वयक संदीप सिंह दीखित द्वारा दिया गया, जिसमें बाल संरक्षण व बाल अधिकार, जेंडर व लिंग, महिलाओं के साथ हिंसा की रोकथाम के बारे में बताया। यह जानकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी टी.सी.मेहरा ने दी है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });