पेटलावद - वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष राधुसिंह भाभर, प्रदेश महामंत्री सोम भूरिया एंव जिला अध्यक्ष सुरजी भाई के नेतृत्व में पेटलावद क्षेत्रों में खाद्य वितरण केदो पर किसान भाइयों को हो रही असुविधाओं को लेकर अनुविभागीय अधिकारी पेटलावद को सोपा ज्ञापन जिसमें प्रदेश महामंत्री सोम भूरिया ने बताया कि किसान भाईयों को खाद वितरण केंद्रों पर अल सुबह ठंड के मौसम में लंबी-लंबी कतारों में घंटो-घंटो खड़े रहने के बावजूद भी किसान भाइयों को समय पर खाद उपलब्ध नहीं हो पाता साथ ही पिने के पानी जैसी कोई भी व्यवस्था उपलब्ध नहीं होने के चलते किसान भाइयों को बाहर से पानी की बोतल खरीदकर प्यास बुझानी पड़ती है साथ ही साथ ठंड के मौसम में अलाव जैसी कोई व्यवस्था भी नहीं है जिसके अभाव में किसान भाईयों को शीतलहर के चलते ठिठुरन जैसी अवस्था से गुजरना पड़ता है किसान भाईयों को कृषि कार्य के लिए सही समय पर विद्युत आपूर्ति भी नहीं मिल पाती जिसके चलते कई बार उनके कृषि उपकरण क्षतिग्रस्त होकर खराब हो जाते हैं और खेतों में सिंचाई करने के लिए भी पर्याप्त मात्रा में पानी की व्यवस्था नहीं हो पाती वही पानी का एक मात्र स्तोत्र नहर है जो भी कई जगह से क्षतिग्रस्त होने के कारण पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध नहीं करा पाती ऐसे में किसान भाइयों की कृषि संबंधित मूलभूत सुविधाओं पर शासन प्रशासन का ध्यान आकर्षित कराते हुए खाद, खेती, बिजली, पानी और अलाव जैसी व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से दुरुस्त कराने और अस्त व्यस्त हुई श्रतिगस्त नहर का भी तुंरत सुधार करवाया जावे ताकि किसान भाइयों को कृषि कार्य करने में किसी भी प्रकार की असुविधा उत्पन न होने को लेकर वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ ने ज्ञापन सौंप मांग की ! इस अवसर पर वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष राधुसिंह भाभर, प्रदेश महामंत्री सोम भूरिया, जिला अध्यक्ष सुरजीत भाई एवं कई ग्रामीणजन किसान भाई उपस्थित रहे ! उक्त जानकारी वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ जिला नीमच के जिला महामंत्री चंद्रशेखर जायसवार ने दी !