नीमच - 5 मध्यप्रदेश बटालियन एनसीसी, मंदसौर का वार्षिक प्रशिक्षण शिविर 20 नवम्बर से 29 नवम्बर तक , मनासा में सम्पन्न हुआ। इस शिविर में नीमच, मंदसौर, रतलाम और इंदौर के विद्यालयों और महाविद्यालयों के 400 छात्र सैनिकों ने भाग लिया। शिविर के दौरान कैडेट्स को फौजी जीवन की बारीकियों से परिचित कराने के साथ विभिन्न साहसिक गतिविधियों में भी भाग लेने का अवसर मिला। कैडेट्स ने फायरिंग, जिपलाइन, वेली क्रॉसिंग जैसी रोमांचकारी गतिविधियों का भी अनुभव लिया , और जुम्बा डांस और योग भी किया व खेल प्रतियोगिताओं में अपनी दक्षता का प्रदर्शन किया। शिविर में कैडेट्स के लिए प्राथमिक उपचार, स्वास्थ्य, आपदा प्रबंधन, सायबर सतर्कता जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी गई। शिविर में 200 कैडेट्स की थैलेसीमिया की जांच की गई और थैलेसीमिया सिकल सेल की जानकारी दी गई। कार्यक्रम का समापन एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ, जिसमें कैडेट्स ने लोकगीत और नृत्य प्रस्तुत किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मनासा के विधायक अनिरुद्ध माधव मारू, नगर परिषद मनासा की अध्यक्ष श्रीमती सीमा अजय तिवारी, महाविद्यालय के जनभागीदारी अध्यक्ष अश्विन सोनी और अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। शिविर में अनिरुद्ध मारू ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कैडेट्स को प्रशंसा पत्र प्रदान किए। उन्होंने कहा कि इस तरह के शिविरों से कैडेट्स में आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता का विकास होता है।