MP Weather Update: मध्य प्रदेश के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। उत्तर भारत के जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में हो रही बर्फबारी से मध्य प्रदेश के अधिकतर शहरों के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। आने वाले दिनों में सर्द हवाएं तेज होंगी और ठंड और कोहरे के साथ शीतलहर की स्थिति बनेगी। एमपी मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से पहाड़ों पर बर्फीली और बारिश होगी, जिसके असर से प्रदेश में तापमान तेजी से गिरेगा और ठंड व कोहरे के साथ शीतलहर की स्थिति बनेगी। खास करके मालवा-निमाड़ क्षेत्र में ठंड का असर ज्यादा देखने को मिलेगा।दिसंबर के अंत सप्ताह से लेकर जनवरी महीने में कड़ाके की ठंड पड़ेगी।इस दौरान शीत लहर चलने के साथ मालवांचल के कई जिलों में पाला पड़ने के आसार रहेंगे।