MP School : लोक शिक्षण संचालनालय ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 की कक्षा 9वीं एवं 11वीं की वार्षिक परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया है, 9वीं की परीक्षाएं 5 फरवरी से शुरू होंगी जबकि 11वीं की परीक्षाएं 3 फरवरी से शुरू होंगी, टाइम टेबल के मुताबिक 9वीं की परीक्षाएं सुबह 10 बजे से 1 बजे तक होंगी और 11वीं की परीक्षाएं 2 बजे से 5 बजे तक होंगी। आदेश में कहा गया है कि 9वीं की प्रायोगिक परीक्षाएँ 05 फरवरी2025 से 22 फरवरी 2025 के बीच प्राचार्य अपनी सुविधानुसार आयोजित करें। 11वीं की प्रायोगिक परीक्षाएँ 01 फरवरी 2025 से 22 फरवरी 2025 के बीच प्राचार्य अपनी सुविधानुसार आयोजित करें। संबंधित शिक्षा अधिकारी इस कार्यक्रम को नोट कर लें कि परीक्षाकाल में शासन द्वारा यदि कोई सार्वजनिक अथवा स्थानीय अवकाश घोषित किया जाता है, तो भी परीक्षाएँ यथावत् कार्यक्रमानुसार सम्पन्न होंगी।