BIG BREKING: - इंदौर मे होगी राष्ट्रपति मुर्मू और पीएम मोदी की एंट्री, जांच एजेन्सी सहित नीमच पुलिस हरकत मे, होटल, रेस्ट्रो और ढाबो पर संदिग्धों की नज़र, हाईवे पर पुलिस तैनात, सीसीटीवी से हो रही नीमच से भोपाल तक मोनिटरिंग, आखिर क्या मामला पढ़े खबर

January 7, 2023, 2:29 pm Technology

नीमच ! इन्दौर में दिनांक 08 जनवरी से 12 जनवरी तक प्रवासी भारतीय सम्मेलन में वी.वी.आई.पी. मुव्हमेंट के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत् रखते हुए जिला नीमच में दिनांक 06.01.2023 की सायः 06ः00 बजे से जिलें की सीमा से गुजरने वाले वाहनों की लगातार चैकिंग का अभियान चलाया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुन्दर सिंह कनेश, नगर पुलिस अधीक्षक श्री पी.एस.परस्तें, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जावद श्री रामतिलक मालवीय, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मनासा सुश्री यशस्वी शिन्दें, उप पुलिस अधीक्षक अजाक श्री विमलेश उईके के निर्देशन में जिलें के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा थाना क्षेत्रों में वाहनों की लगातार चैंिकग के साथ ही होटलो, लॉज एवं ढाबो की सघन चैंिकग की जा रही है। दिनांक 06.01.2023 की सायः 06ः00 बजें से जिलें की सीमा से गुजरने वाले वाहनों की लगातार चैकिंग हेतु जिलें की सीमा से लगी जिला मंदसौर की बार्डर हर्कियाखाल एवं रूपावास पर बार्डर चैकिंग पाईंट बनाये जाकर सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से कड़ी निगरानी रखी जा रही हैै। लगातार सघन चैकिंग अभियान को देखते हुए 03 शिफ्टों में पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियो ंकी डयूटियॉ लगाई गई है। चैकिंग के दौरान प्रत्येक शिफ्ट में निरीक्षक स्तर के अधिकारी के साथ 08 प्रधान आरक्षक/आरक्षक एवं 11 ग्राम/नगर सुरक्षा समिति के सदस्य एवं चौकीदार इस प्रकार कुल 20-20 अधिकारियों, कर्मचारियों, ग्राम रक्षा समिति सदस्यो ंएवं चौकीदारों की डयूटी वाहनों की बारिकी से चैकिंग हेतु लगाई जाकर बारिकी से वाहनों की लगातार चैंिकग की जा रही है। सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत् रखते हुए उक्त अभियान दिनांक 10.01.2023 तक लगातार जारी रहेंगा।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });