नीमच - बांछड़ा समुदाय के उत्थान के लिए जिला प्रशासन द्वारा संचालित ‘’पंख अभियान’’ के तहत बांछड़ा समुदाय को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने हेतु बांछड़ा बाहुल्य ग्रामों में चयनित स्वयंसेवकों को विभिन्न शासकीय विभागीय, अर्द्ध शासकीय एवं निजी संस्थाओं की गतिविधियों से जोड़ने/संबद्ध करने एवं विभिन्न विभागीय योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को प्रदान करने के संबंध में एक दिवसीय कार्यशाला का आज 2 दिसम्बर 2024 को प्रात: 11 बजे रोटरी क्लब नीमच में आयोजित की जा रही है। कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास ताराचन्द्र मेहरा ने सभी संबंधितों से इस कार्यशाला में उपस्थित होने का आगृह किया।