KHABAR : इंदिरा नगर में लम्बे समय से जाम पड़े नालो की सफाई हेतु चलाया गया अभियान, पढ़े खबर

MP 44 NEWS December 1, 2024, 4:51 pm Technology

नीमच - इंदिरा नगर वार्ड क्रमांक 7 के अंतर्गत आने वाले बड़े नालों की चैंबर लंबे समय से जाम पड़े थे पानी की सही निकासी नहीं हो रही थी क्षेत्र वासियों की आयें दिन शिकायतें मिल रही थी जिसको संज्ञान में लेकर पार्षद श्रीमती पोरवाल ने तत्काल मुख्य नगर पालिका अधिकारी महेंद्र वशिष्ठ व क्षेत्रीय दरोगा शिव पारचे को अवगत कराया तत्काल टीम लगाकर नालों की आज सफाई अभियान चलाया गया पार्षद प्रतिनिधि मुकेश पोरवाल पूर्व पार्षद पार्षद हरगोविंद दीवान ने नालो अभियान का निरीक्षण कर सभी चैंबरों को भरी हुई मिट्टी खाली करने के निर्देश दिए ताकि पानी की निकासी हो सके एवं जनता को होने वाली समस्याओं से निजात मिल सके इस नाले में न्यू इंदिरा नगर का पानी बह कर जाता है पानी जाम होने की वजह से मच्छरों की भरमार हो रही थी बीमारियां फैलने का अंदेशा था नालों के चालू होने से मच्छरों की बीमारी से जनता को राहत मिलेगी

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });