नीमच - नगर समस्या एवं सुझाव ग्रुप की एनएसएसजी के तत्वाधान में ग्रीन बेल्ट पर निर्धन, दिव्यांग, विधवा, नि:सहाय आदि महिलाओं, बच्चों व पुरुषों के बीच नये गरम ऊनी वस्त्र व कंबल का वितरण किया गया। अभियान की शुरुआत अंचल की ख्यातिनाम किन्नर लता आंटी व उनकी टीम के हाथों ग्रीन बेल्ट गार्डन पर पहुंचे 300 से अधिक जरूरतमंद महिलाओं को कॉर्डिगन, शाल, कम्बल के साथ दुआऐं व आशीर्वाद बांटकर की गई। इस दौरान किन्नर लता आंटी ने कहा कि फलों फूलो, मालिक आपकी झोली भर दे, जो मिल रहा है वो खुश होकर लो, ओर मिलेगा तो ओर देंगे। आयोजन की मुख्य सहयोगी एवं इनरव्हील क्लब अध्यक्ष तृप्ती मनोज दुआ ने कहाकि अच्छे कार्य के लिए लोग उत्साह से भाग लेते है। ओर हमे भी खुशी मिलती है आप लोंगो से मिलकर व आपके लिए थोड़ा कुछ सहयोग कर। आप सभी यहां वितरित गरम कपड़ो उपयोग अवश्य करें। समाजसेविका तृप्ती दुआ ने कहा कि आज का आयोजन बहुत ही सराहनीय व सफल है। एनएसएसजी ग्रुप द्वारा प्रतिवर्ष ग्रीन बेल्ट से प्रदत्त गरम कपड़े व कम्बल शीत लहर से ठिठुरते लोंगो को ठण्ड से बचाव के लिए जरूरी है। इस दौरान ग्रुप एडमिन विवेक खण्डेलवाल सोनू ने कहा की आज लगभग 300 लोगों को उच्च गुणवत्ता वाले ब्राण्डेड जर्सी, कॉर्डिगन, शाल, मफलर, टोपी, मौजे, चप्पल व कम्बल बांटे गये। साथ ही आज गरम वस्त्रों को उपहार स्वरूप बांटने से ज्यादा जो खुशी ग्रीन बेल्ट पर मौजूद हर शख्स को मिली है वे किन्नर लता आंटी व उनकी टीम की किन्नर पूनम, फरीदा, गुड़िया द्वारा दी दुआओं व आशीर्वाद की है। दुआएं मिलने से मनुष्य के जीवन का उद्धार हो जाता है। आज के इस आयोजन से लगता है कि एनएसएसजी ग्रुप के सदस्यों द्वारा परोपकार के काम कर स्वयं ने तो दुआएं कमाई साथ ही दूसरों को दुआएं भी दिलवाने का प्रयास किया। उक्त आयोजन के मुख्य सहयोगी तृप्ती मनोज दुआ के साथ ही रजिया अहमद, अर्पिता मित्तल, रमेश कदम, महेन्दसिंह कालिकोटड़ी, मनीष चौहान, हेमन्त भण्डारी, मुकेश डबकरा, डॉ ललित जैन, वीरेंद्र सोनी, सोनू पुरसवानी, प्रोफेसर बीना चौधरी, किरण तिवारी, पंकज धींग, रचना गर्ग, रानी राणा, रितिका लालवानी, मीना मनावत, आशा सांभर आदि का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में माधुरी चौरसिया, प्रोफेसर एनके डबकरा, वरुण खण्डेलवाल, दिनेश मनावत, संजय श्रीवास्तव, नरेन्द्र तिवारी, सोमेश गुप्ता, पंडित राकेश शास्त्री आदि मौजूद रहे।