नीमच - कृषक भाईयों को सूचित किया जाता है कि, हिंदू समाज–संगठन के आव्हान पर बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध स्वरूप नीमच में बुधवार दिनांक 04/12/2024 को महा–आक्रोश रैली का आयोजन रखा गया है। जिसके समर्थन में नीमच मंडी में भी नीलामी कार्य बंद रहेगा। सचिव मंडी व्यापारी संघ नीमच के आवेदन अनुसार बांग्लादेश में हिन्दूओं एवं अल्पसंख्यक वर्ग पर हो रहे अत्याचार लूट एवं अमानवीय बर्बरता के खिलाफ विरोध स्वरूप धरना प्रदर्शन रैली एवं ज्ञापन दिया जाना है उक्त विरोध स्वरूप रैली हेतु दिनांक 04.12.2024 बुधवार को मंडी प्रांगण में नीलाम कार्य (घोष विक्रय) बंद रहेगा। अतः किसान बन्धुओ से अनुरोध है कि दिनांक 04.12.2024 बुधवार को अपनी कृषि उपज विकय हेतु मंडी प्रांगण मे नही लावें। एम.पी.फार्म गेट के माध्यम से ऑनलाईन सौदा पत्रक अन्तर्गत कृषि उपज का कय विकय जारी रहेगा, अवकाश दिवस में जिन कृषक भाईयों को कृषि उपज विकय किया जाना है वे कृषक अपनी कृषि उपज उपरोक्त माध्यम से विक्रय कर सकते है।