नीमच। स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में नीमच शहर को स्वच्छता रैकिंग में अच्छी पायदान पर लाने हेतु लगातार प्रयासरत नगरपालिका परिषद्, नीमच की मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्रीमती गरिमा पाटीदार जहां प्रतिदिन शहर में भ्रमण कर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण कर रही है, वहीं सोमवार को श्रीमती पाटीदार ने भोलियावास स्थित ट्रेचिंग ग्राउड पर पहँुचकर वहां की व्यवस्था को देखा और गीले कचरें से खाद बनाने की प्रक्रिया का निरीक्षण करने के साथ ही ट्रेचिंग ग्राउड पर अन्य व्यवस्थाओं हेतु आवश्यक निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान नगरपालिका के स्वास्थ्य अधिकारी श्री श्याम टांकवाल व अब्दुल नईम भी मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्रीमती पाटीदार के साथ थे। मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्रीमती पाटीदार ने ट्रेचिंग ग्राउड पर कचरा बिनने व उनकी छटाई करने वाले कर्मचारियों (रेगपिकर्स) को शासन की तीन योजनाओं से जोड़कर योजनाओं का लाभ दिलाने के भी निर्देश दिये। श्रीमती पाटीदार ने ट्रेचिंग ग्राउड पर तैनात कर्मचारियों से भी चर्चा कर इनके द्वारा किये जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त की। साथ ही आवश्यक निर्देश भी दिये।