KHABAR : विश्व दिव्यांग दिवस पर गोमाबाई नेत्रालय के विशेषज्ञों द्वारा 83 दिव्यांगजनों का निःशुल्क नेत्र परीक्षण किया गया, पढ़े खबर

MP 44 NEWS December 4, 2024, 10:21 am Technology

नीमच - विश्व दिव्यांग दिवस के उपलक्ष्य में 3 दिसम्बर मंगलवार को जिला मुख्यालय नीमच स्थित शासकीय दिव्यांग छात्रावास परिसर में आयोजित विशेष शिविर में गोमबाई नेत्रालय नीमच के विशेषज्ञों और सहायकों के दल ने 83 दिव्यांग विद्यार्थियों और दिव्यांगजनों का निःशुल्क नेत्र परीक्षण किया और 36 जटिल नेत्र रोगियों को बेहतर उपचार के लिए रेफर किया गया । नेत्रालय प्रबंधन द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार , विश्व दिव्यांग दिवस पर दिव्यांग छात्रावास परिसर में मूक बधिर , दृष्टि बाधित , मंदबुद्धि विद्यार्थियों और क्षेत्र के दिव्यांगजनों के लिए विशेष नेत्र रोग परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में चिकित्सकों के सुझाव के अनुरूप दिव्यांग नेत्र रोगियों को उपचारार्थ दवाइयां भी निःशुल्क वितरित की गई । परीक्षण में जटिल नेत्र रोग से ग्रस्त पाए गए 36 दिव्यागंजनों को बेहतर उपचार के लिए गोमाबाई नेत्रालय नीमच में रेफर किया गया जहां निर्धारित कार्यक्रमानुसार उनका आगामी उपचार किया जाएगा ।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });