NEWS : नीमच में जिला स्‍तरीय युवा संगम कार्यक्रम एवं स्‍वरोजगार मेला सम्‍पन्‍न, पढ़े खबर

MP 44 NEWS December 7, 2024, 11:46 am Technology

नीमच - आई.टी.आई. डूंगलावदा नीमच में 6 दिसम्‍बर को जिला स्‍तरीय संयुक्‍त रोजगार, स्‍वरोजगार मेला ‘’युवा संगम ‘’आयोजित किया गया। कलेक्‍टर हिमांशु चन्‍द्रा के मार्गदर्शन में उद्योग विभाग, जिला रोजगार कार्यालय, आई.टी.आई. एवं पॉलिटेक्निक कॉलेज द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में अडानी विलमार, धानुका ग्रुप, एमएस सोलवेक्‍स,एलआईसी, नीमच सोलर स्‍पेशलिटी, ऐपरा इण्डिया, पटेल मोटर्स, एसबीआई लाइफ आदि कंपनियॉं नियोजक के रूप में उपस्थित थी। जिन्‍होनें साक्षात्‍कार के माध्‍यम से युवाओं को विभिन्‍न रिक्‍त पद जैसे - सेल्‍स ऑफिसर, टेक्‍नीशियन, फीडर, आई.टी.आई. मैकेनिक, एलआईसी एजेंट, एडवाइजर, एच.आर.,रिक्रूटमेंट आदि पदों पर चयनित किया गया। साथ ही विभिन्‍न स्‍वरोजगार योजना संचालित करने वाले विभाग– उद्यानिकी, एनआरएलएम, एनयूएलएम, मत्‍स्‍य, कृषि, पशुपालन, उद्योग, पिछड़ा वर्ग,आदिम जाति कल्‍याण, संस्‍थागत वित्‍त,आरसेटी आदि द्वारा विभागीय स्‍टॉल लगाकर स्‍वरोजगार योजनाओं की जानकारी दी गई। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओं अरविंद डामोर, महाप्रबंधक उद्योग श्रीमती योगिता भटनागर, जिला रोजगार अधिकारी श्रीमती कमला चौहान, अग्रणी प्रबंधक सत्‍येन्‍द्र शर्मा व अन्‍य जिलाधिकारी उपस्थित थे। अंत में आभार प्रबंधक उद्योग केन्‍द्र श्रीमती चंचल अग्रवाल ने व्‍यक्‍त किया।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });