NEWS : एड्स जागरूकता सप्ताह एवं डॉ. बी.आर. अम्बेडकर को श्रद्धांजलि, पढ़े खबर

MP 44 NEWS December 7, 2024, 12:27 pm Technology

जावद - गवर्नमेंट महात्मा गांधी महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ. आर. सी. मेघवाल की अध्यक्षता में रेड रिबन क्लब, स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ, तथा रासेयो के संयुक्त तत्वाधान में महाविद्यालय में एड्स जागरूकता सप्ताह मनाया गया । इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिता एवं गतिविधियां आयोजित की गई। जिसमें व्याख्यानमाला, मानव श्रृंखला, एड्स जागरूकता रैली, पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता, स्लोगन लेखन प्रतियोगिता, निबंध लेखन प्रतियोगिता तथा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने प्रतियोगिताओं में पूर्ण उत्साह एवं उमंग के साथ सहभागिता की। और एड्स जागरूकता का संदेश दिया। साथ ही आज बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर महाविद्यालय के डॉ. राजेश मुजाल्दा, रवीन्द्र राठौर , डॉ. आर. के. पेन्सिया, डॉ. धर्मेंद्र कुमार, डॉ. पिंकी कौर, डॉ. मैना मालवीय, डॉ. संध्या डूंगरवाल, डॉ. निशा शर्मा, श्रीमती टीना लक्षकर, सुश्री भारती तिवारी, डॉ. अंतिमबाला कन्नौज, पुरुषोत्तम नामदेव, मुकेश गुर्जर, श्रीमती रितु सावंत, राजेश माली एवं महाविद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });