नीमच - राजस्व महाअभियान के तहत खसरा, ईकेवायसी, आधार से खसरा लिंक करने के लिए आज 7 दिसम्बर 2024 व 8 दिसम्बर 2024 को धनेरिया कलां गणपति कॉलोनी के बाहर प्रात:10.30 से शाम 4 बजे तक नि:शुल्क ईकेवायसी शिविर आयोजित किया जा रहा है। इस शिविर में श्री शक्तिनगर, श्री शक्तिनगर विस्तार फेस 1 से 6 तक एवं व्दारकापुरी, व्दारकापुरी विस्तार, गोकुलधाम, गोकुलधाम विस्तार, गायत्री नगर, गोपी कॉलोनी, गणपति नगर, अहीर कॉलोनी, अमर कॉलोनी, रामअवतार कॉलोनी एवं गुमास्ता नगर में निवासरत भूखण्ड धारकों की आधार से खसरा लिंक एवं ईकेवायसी की जावेगी। तहसीलदार सुश्री जागृति जाट ने उक्त कॉलोनियों के सभी भूखण्ड धारकों से अपनी भूमि संबंधी दस्तावेज, खसरा नकल, आधार व आधार से लिंक मोबाईल के साथ शिविर में उपस्थित होकर ईकावायसी करवाने का आगृह किया है।