नीमच - युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मितेंद्रसिंह यादव के रविवार को प्रथम बार नीमच आगमन पर युवा नेता वैभव अहीर के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया। स्वागत मंच पटेल प्लाजा के सामने फ्रुट मार्केट चौराहा पर सजाया गया था। जहां भव्य आतिशबाजी, जेसीबी से पुष्प वर्षा और गगनभेदी नारे लगाकर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आसमान को गुंजायमान कर दिया। बता दें कि युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मितेंद्रसिंह यादव ने करीब दोपहर 12 बजे नीमच में प्रवेश किया। इस दौरान युवाओं ने प्रदेश अध्यक्ष श्री यादव का जगह-जगह स्वागत किया गया, लेकिन सबसे जोरदार और अनूठे तरिके से स्वागत युवा कांग्रेस नेता वैभव अहीर के नेतृत्व में किया पटेल प्लाजा के सामने किया गया। युवा वैभव अहीर प्रदेश अध्यक्ष को अपने स्वागत मंच पर ले गए और जहां कांग्रेसजनों ने बारी बारी से पुष्प मालाओं से श्री यादव का स्वागत किया। साथ ही वैभव अहीर ने मंच पर ही युवा कांग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ताओं और कांग्रेस के वरिष्ठजनों का प्रदेश अध्यक्ष यादव से परिचय कराया। युवा नेता वैभव अहीर के नेतृत्व में हुए जोरदार और शानदार स्वागत से अभिभूत युवा कांग्रेस अध्यक्ष मितेंद्रसिंह यादव ने अपने वाहन को वहीं छोड़ा और वैभव अहीर को अपने साथ लेकर पैदल की कांग्रेस कार्यालय की ओर बढ गए और रास्ते में जिस मंच मितेंद्रसिंह यादव का स्वागत किया, वहां-वहां वैभव अहीर भी उनके साथ नजर आए। वैभव अहीर के मंच पर युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मितेंद्रसिंह यादव का स्वागत करने के दौरान पूर्व विधायक नंदकिशोर पटेल, महिला कांग्रेस अध्यक्ष आशा सांभर, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष भानूप्रतापसिंह राठौर, जिला कांग्रेस प्रवक्ता ब्रजेश मित्तल, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राकेश अहीर, नेता प्रतिपक्ष योगेश प्रजापति, पार्षद भारतसिंह अहीर, कांग्रेस के अजा विभाग अध्यक्ष महेश वीरवाल, पूर्व जिला कांग्रेस महामंत्री मनीष चांदना, सेवादल जिलाध्यक्ष गजेंद्र यादव, पूर्व कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष रणजीतसिंह तंवर बबली, पार्षद हरगोविंद दीवान, पूर्व पार्षद मुकेश पोरवाल, डॉ. पृथ्वीसिंह वर्मा, अनिल विनायका सहित बड़ी संख्या में युवाओं कार्यकर्ताओं के साथ ही कांग्रेसजन मौजूद थे।