नीमच - नेत्रालय प्रबंधन द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार , राजस्थान के नागौर जिले के कुचामन निवासी 32 वर्षीय रतन पिता खेमचंद वैष्णव को गत दिनों कार्य के दौरान दाहिनी आंख में तीखे कांच के टुकड़े गिरने से गम्भीर चोंट लगी थी । घायल आंख से दृष्टि बाधित होने के साथ - साथ असहनीय पीड़ा भी हो रही थी । परिचितों की सलाह पर रोगी के परिजन गत माह गोमाबाई नेत्रालय आये । विशेषज्ञ चिकित्सकों ने घायल नेत्र का सूक्ष्म परीक्षण कर ऑपरेशन का सुझाव दिया । परिवार और रोगी की सहमति के बाद संस्थान के नेत्र सर्जनों ने ऑपरेशन सावधानी और निपुणता से करते हुए रतन वैष्णव को पूरी तरह रोग मुक्त करने में सफलता हाँसिल की है । अब रोगी की आँख पूरी तरह ठीक है और दृष्टि भी बिल्कुल सामान्य हो गई है । आकस्मिक चोंट की वजह से असहजता और पीड़ा झेल रहे रतन ने तकलीफ से मुक्ति पाकर प्रसन्नता व्यक्त की है ।