KHABAR : नीमच में बंगला बगीचा प्रकोष्‍ठ द्वारा 1553 व्‍यवस्‍थापन प्रकरण निराकृत, कलेक्‍टर ने की नीमच नगरपालिका के कार्यो एवं योजनाओं की प्रगति की समीक्षा, पढ़े खबर

MP 44 NEWS December 9, 2024, 4:15 pm Technology

नीमच - कलेक्टर हिमांशु चंद्रा की अध्यक्षता में सोमवार को आयोजित बैठक में नगरपालिका नीमच के बंगला बगीचा व्यवस्थापन प्रकोष्ठ की समीक्षा की गई हैं। बैठक में बताया, गया, कि नगरपालिका सीमा क्षेत्र अन्तर्गत 60 बंगले, 52 बगीचे, एवं 54 खेत है, जिसमें बंगला बगीचा व्यवस्थापन नियम 26 मई 2027 को लागू हुआ है। बंगला बगीचा प्रकोष्ठ में अभी तक कुल 2794 आवेदन व्यवस्थापन हेतु प्राप्त हुए है, जिनमें से 1553 प्रकरणों का निराकरण किया गया है। शेष अनुमोदन हेतु लंबित है। जिसमें न.पा.नीमच, टाउन कन्ट्री प्लानिग, उप पंजीयक की रिर्पोट आना शेष हैं। कलेक्‍टर ने उक्त प्रकरणों की रिर्पोट शीघ्र भेजने के निर्देश उपस्थित अधिकारियो को दिये। कलेक्‍टर ने पीठासीन अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि अभियान चलाया जाकर 26 जनवरी 2025 तक 300 से 500, बंगला बगीचा व्यवस्थापन के आवेदन का निराकरण करें। नगरपालिका नीमच को निर्देशित किया गया है कि बंगला बगीचा व्यवस्थापन हेतु लंबित प्रकरणों के लिए नगरपालिका परिषद का विशेष सम्मेलन बुलाएं। किसी अपंजीकृत दस्तावेज के आधार बंगला बगीचा का व्यवस्थापन न करें। बैठक में नगरपालिका परिषद नीमच में संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई है जिसमें नगरीय निकायों में प्रचलित योजनाओं पीएम स्वनिधि योजना स्वनिधि से समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, निकाय में प्रचलित निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा, स्वच्छता सर्वेक्षण, करो की वसूली की प्रगति की समीक्षा एवं सीएम हेल्पलाईन की समीक्षा की गई। नगरपालिका नीमच की राजस्व वसूली अन्तर्गत नगरपालिका को इस माह 50 प्रतिशत राजस्‍व की वसूली, शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए गए। बैठक में कलेक्‍टर ने नगरपालिका नीमच के बड़े प्रोजेक्ट अन्तर्गत निर्माण कार्य प्रचलित हैं, उन्‍हें, समय-सीमा में पूर्ण कराने तथा अटल बस्ती में सड़क, नाली, पानी की व्यवस्था करने के निर्देश मुख्य नगरपालिका अधिकारी को दिये। कलेक्‍टर ने ट्रेचिंग ग्राउण्ड की जमीन पर शीघ्र कार्य प्रारंभ करने के निर्देश भी दिए गए। बैठक में एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़, जिला पंचायत सीईओ अरविंद डामोर, परियोजना अधिकारी शहरी विकास चंद्र सिह धार्वे, नीमच के सीएमओ महेन्‍द्र वशिष्‍ठ एवं अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });