BIG_NEWS : महाकाल मंदिर पहुंचे सिंगर दिलजीत दोसांझ, भस्म आरती में भी हुए शामिल, पढ़े खबर

MP 44 NEWS December 10, 2024, 11:40 am Technology

उज्जैन - पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत सिंह दोसांझ मंगलवार को महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए। इस दौरान दिलजीत ने करीब दो घंटे नंदी हाल में बैठकर बाबा महाकाल आशीर्वाद प्राप्त किया। इंदौर में रविवार को हुए कनसर्ट के दौरान हंगामे के मद्देनजर दिलजीत कड़ी सुरक्षा में महाकाल मंदिर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने भगवान महाकाल को पुजारी के माध्यम से जल अर्पित किया। भस्म आरती के बाद दिलजीत सिंह ने देहरी से भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया। महाकाल मंदिर के प्रशासक गणेश धाकड़ ने भगवान महाकाल का फोटो और लड्डू प्रसादी देकर दिलजीत का सम्मान किया। इस दौरान दिलजीत सिंह ने कहा, महाकाल ही सब कुछ हैं, बस मेरे पास और शब्द नहीं कुछ कहने को। दिलजीत को मंदिर में देखकर उनके साथ सेल्फी लेने वाले फैंस की भीड़ जमा हो गई। भीड़ को देखते हुए महाकाल मंदिर समिति के सुरक्षाकर्मियों और दिलजीत सिंह के साथ आए गार्ड ने उन्हें मंदिर में ज्यादा देर रुकने नहीं दिया और उन्हें ई कार्ट से रवाना किया।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });