नीमच - कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में जनसुनवाई करते हुए 72 आवेदकों की समस्याएं सुनी और उनका निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती लक्ष्मी गामड़, जिला पंचायत सीईओ अरविंद डामोर, एसडीएम नीमच डॉ.ममता खेडे़ सहित अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे। जनसुनवाई में कनावटी की शीलाबाई, सुवाखेडा के ज्ञानचंद, इंद्रानगर नीमच की मनीषा, बिसलवास खुर्द के सुनील, मोडी के कारूलाल, मोरवन के अशोक, बनड़ा के कैलाश, दुलाखेडा के महिपालसिह, शोभाराम, मोहनसिह, केसरसिह, कुम्हारागली नीमच केंट के सलीम, इंदिरा नगर विस्तार नीमच की ललिता बाई, कोराखेडी मोहनलाल, जमुनिया कलां पवन कुमार, तारापुर के विवेक, रतनगढ के वार्ड नं.2 के भेरूलाल, महाराणा बंगला के पास नीमच के राजेन्द्र कुमार, हरनावदा के सालगग्राम, जवाहर नगर प्लांट 22 नीमच केंट के रवि शंकर शुक्ला, मेघपुरा के दिनेश धाकड, सेमली चंद्रावत के कमल धनगर ने अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए। इसी तरह जनसुनवाई में रतनगढ़ के प्रकाशचंद्र, बिसलवासकलां की जानीबाई, मनासा की मेनाबाई, भगवानपुरा की भगवती बाई, नीमच केंट की नर्मदाबाई, गुलाब खेडी के संतोष सिह, स्कीम नं.9 के मोहम्मद अकबर, कनावटी के नन्दू लौहार, मोडी के मोडीराम, चल्दू के रामनिवास, जयसिंहपुरा नीमच की श्रीमती शांतिबाई आदि ने अपनी समस्यओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए।