नीमच - कलेक्टर हिमांशु चंद्रा की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में जिला अधिकारियों की समय-सीमा पत्रों के निराकरण की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड़, जिला पंचायत सीईओ अरविंद डामोर एवं सभी एसडीएम तथा जिला अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने निर्देश दिए कि जनसुनवाई में आए सभी आवेदनों का निराकरण प्राथमिकता से करवाएं। जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों का समय सीमा में निराकरण होने पर प्रशंसा करते हुए कलेक्टर ने कहा,कि इसी तरह आमजनों की समस्याओं का निराकरण कर उन्हें लाभांवित करें। बैठक में बताया, कि जिन दिव्यांगजनों के प्रमाण पत्र नहीं बने है, ऐसे दिव्यांगों की सूची तैयार कर, जीरन में आयोजित होने वाले शिविर में प्रमाण पत्र बनवाएं। बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिए, कि सभी पंचायतों में अपात्रता पर्ची वाले हितग्राहियों का नाम हटवाएं। सभी एसडीएम को निर्देश दिए, कि दो वर्ष से अधिक के धारणाधिकार प्रकरणों का निराकरण करें और एमपीईबी, खाद्य विभाग, नगरपालिका, नगर परिषद, श्रम विभाग सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों का निराकरण तत्काल करवाएं।