NEWS : स्‍व-सहायता समूह से जुडकर किराना दुकान का सफलतापूर्वक संचालन कर रही है रेखा, किराना दुकान संचालित कर आत्‍मनिर्भर बनी, पढ़े खबर

MP 44 NEWS December 11, 2024, 4:57 pm Technology

नीमच - नीमच जिले के मनासा तहसील के ग्राम पड़दा में चारभुजा स्‍व-सहायता समूह से जुडकर श्रीमती रेखा मोदी आर्थि‍क रूप से आत्‍मनिर्भर बन गई है। वह समूह के माध्‍यम से किराना दुकान का सफलतापूर्वक संचालन कर प्रति माह 25 हजार रूपये की आमदनी प्राप्‍त कर रही हैं। स्‍व-सहायता समूह से जुडकर रेखा न केवल किराना दुकान का संचालन कर रही है, बल्कि फोटोकापी, सब्‍जी उत्‍पादन मनिहारी की दुकान भी संचालित कर रही हैं। इस समूह से अन्‍य महिलाएं भी जुडी हुई है और वे प्रतिवर्ष 1.22 लाख रूपये की आमदनी प्राप्‍त कर रही हैं। समूह से जुड़ने से पहले रेखा गृहणी के रूप में कार्य करती थी और उसकी आर्थिक स्थिति‍ भी ठीक नहीं थी। स्‍व-सहायता समूह से जुड़कर श्रीमती रेखा की पहचान अब किराना दुकान संचालक के रूप में हो गई हैं। इस तरह स्‍व-सहायता समूह से जुड़कर रेखा ने अपनी एक अलग ही पहचान बना ली हैं। स्‍व-सहायता समूह की वजह से रेखा के जीवन एवं परिवार में काफी बदलाव आया हैं। वे आज महिला सशक्तिकरण की मिसाल बन गई हैं।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });