नीमच - भाजपा में अभी संगठन में निर्वाचन चल रहा है उसी कड़ी में नीमच जिला में भी भारतीय जनता पार्टी ने अपने सभी मंडलों में मंडल अध्यक्ष का चुनाव कर मंडल अध्यक्ष घोषित कर दिया नीमच दक्षिण मंडल से मदन गुर्जर पिराना बने है जो की युवाओं में काफी लोकप्रिय है जैसे ये खबर जीरन पहुंच वहा भाजपा का कार्यकर्ता झूम उठा और जीरन बस स्टैंड लगभग 2 घंटे से लागतार आतिशबाजी हुई और मिठाई बाटी मदन गुर्जर के पहुंचते ही उनको साफा बांधकर पुष्पमाला से सभी कार्यकर्ता ने स्वागत किया