नीमच - कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के निर्देशन में चलाए जा रहे खनिज के अवैध उत्खनन/परिवहन अभियान के अंर्तगत आज जिला सहायक खनिज अधिकारी गजेंद्र सिंह डावर सहित टीम ने तीन ट्रैक्टर जब्त किए हैं I जिला सहायक खनिज अधिकारी गजेंद्र सिंह डावर ने बताया कि बघाना क्षेत्र के ग्राम बिसलवास कलां में खंडा पत्थर भरकर ले जा रहे ट्रैक्टर एमपी 44 ZB 3812 , मैसी एवं महिंद्रा 275 को जब्त किए हैं I तीनों ट्रैक्टरो को जब्त कर पुलिस थाना बघाना में कलेक्टर के आगामी आदेश तक सुरक्षा में खड़े किए गए हैं I