नीमच - नीमच विकासखण्ड के ग्राम भादवामाता में साधना स्व-सहायता समूह से जुडकर श्रीमती रीना पोरवाल आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन गई है। वह समूह के माध्यम से खिलौने की दुकान का सफलतापूर्वक संचालन कर प्रति माह 18 हजार रूपये की आमदनी प्राप्त कर रही हैं। स्व-सहायता समूह से जुडकर रीना न केवल खिलौने की दुकान का संचालन कर रही है, बल्कि वह राशन दुकान, धार्मिक स्थल भादवामाता में प्रसाद एवं खिलौने की दुकान भी संचालित कर रही हैं। इस कार्य में घर के अन्य सदस्य भी मदद करते है। समूह से जुड़ने से पहले रीना गृहणी के रूप में कार्य करती थी और उसकी आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं थी। स्व-सहायता समूह से जुड़कर रीना ने अपनी एक अलग ही पहचान बना ली हैं। स्व-सहायता समूह की वजह से रीना के जीवन एवं परिवार में काफी बदलाव आया हैं। वे आज महिला सशक्तिकरण की मिसाल बन गई हैं।