मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की 1.28 करोड़ लाभार्थी बहनों के लिए अच्छी खबर है। 11 दिसंबर को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश की एक करोड़ 28 लाख लाड़ली बहनों के खातों में 19वीं किस्त के 1 हजार 572 करोड़ रूपए की राशि जारी कर दी है ।इसके साथ ही गैस सिलेंडर रिफीलिंग की लगभग 350 करोड़ रूपए की राशि भी बहनों के खातों में अंतरित कर दी है।अब योजना की 20वीं किस्त नए साल जनवरी 2025 में आएगी। अपनी सरकार के एक साल पूरा होने पर सीएम मोहन यादव ने कहा कि लाड़ली बहना योजना का भार तो पड़ रहा है, लेकिन राज्य सरकार अपनी आमदनी के साधन बढ़ा रही है ताकि इस योजना का संचालन अपने सामर्थ्य से कर सके। ये भी भरोसा भी दिलाया कि बहनों से जुड़ी कोई योजना बंद नहीं होगी, योजना आगे भी संचालित रहेगी।संभावना है कि नए साल में योजना की राशि में इजाफा हो सकता है। नए साल में आएगी लाड़ली बहना योजना की 20वीं किस्त दरअसल, लाड़ली बहना योजना मध्य प्रदेश की महिलाओं के लिए चलाई जा रही बड़ी योजनाओं में से एक है, इसे पिछली शिवराज सरकार द्वारा मई 2023 में शुरू किया गया था, पहले 1000 रुपए दिए जाते है लेकिन अब 1250 रुपए महीना के हिसाब से महिलाओं को सालाना 15,000 रुपये मिलते हैं। अबतक 19 किस्तें जारी हो चुकी है और जनवरी में 20वीं किस्त जारी होगी। आमतौर पर हर महीने की 10 तारीख को योजना की किस्त जारी की जाती है, हालांकि त्यौहारों को देखते हुए समय से पहले भी किस्त जारी कर दी जाती है,अब देखते है कि नए साल में अगली किस्त कब जारी होती है।