KHABAR : ए.डी.एम. ने की राजस्‍व अभियान की प्रगति की समीक्षा, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश, पढे खबर

MP 44 NEWS December 16, 2024, 3:31 pm Technology

नीमच - राजस्‍व महाअभियान के तहत आर.सी.एम.एस. में दर्ज नये राजस्‍व प्रकरणों को प्राथमिकता से समय सीमा में सभी राजस्‍व अधिकारी निराकृत करें। स्‍वामित्‍व योजना के तहत शेष रहे सभी गांवों की आर.ओ.आर. एन्‍ट्री का कार्य विशेष टीम लगाकर तत्‍काल करवाए। सी.एम. हेल्‍पलाईन में दर्ज शिकायतों के निराकरण के लिए सभी राजस्‍व अधिकारी दो दिन विशेष शिविर लगाकर शिकायतों का निराकरण करवाए। प्रयास करे, कि राजस्‍व विभाग की रैंक में ओर सुधार आये। यह निर्देश ए.डी.एम. श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़ ने सोमवार को गुगलमीट के माध्‍यम से सभी राजस्‍व अधिकारियों की बैठक में राजस्‍व महाअभियान की प्रगति की तहसीलवार समीक्षा करते हुए दिये। बैठक में संयुक्‍त कलेक्‍टर श्रीमती प्रीती संघवी, डिप्‍टी कलेक्‍टर संजीव साहू भी मौजूद थे। बैठक में बताया गया, कि गत एक सप्‍ताह में फार्मर रजिस्‍ट्री का अच्‍छा कार्य हुआ है। एवं सप्‍ताह में 10541 किसानों की फार्मर रजिस्‍ट्री की गई है। स्‍वामित्‍व योजना के तहत जिले में पांच गांवों की आर.ओ.आर.एन्‍ट्री का कार्य जारी है। सी.एम. हेल्‍पलाईन में राजस्‍व विभाग की रैंक 7वीं है। सभी राजस्‍व अधिकारियों को सी.एम. हेल्‍पलाईन शिकायतों का निराकरण करवाकर ‘’ए’’ ग्रेड हासिल करने के निर्देश ए.डी.एम. द्वारा दिए गए।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });