KHABAR : प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0, MP में बनेंगे 10 लाख घर, हितग्राहियों के खाते में राशि हुई जारी, पढ़े खबर

MP 44 NEWS December 17, 2024, 12:10 pm Technology

MP - नए साल से पहले मध्य प्रदेश के लाखों हितग्राहियों के लिए खुशखबरी है।प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 में प्रदेश में 10 लाख आवास बनेंगे। योजना में हितग्राहियों को 22 हजार 800 करोड़ रूपये की राशि जारी की गई है।इस योजना का लाभ उन हितग्राहियों को दिया जायेगा, जिन्हें किसी कारण से अब तक आवास योजना का लाभ प्राप्त नहीं हुआ है। दरअसल, नगरीय विकास एवं आवास विभाग प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 की शुरूआत हो गई है। इस योजना में प्रदेश के जरूरतमंद हितग्राहियों के लिये 10 लाख आवास बनाये जायेंगे। विभाग ने मैदानी अमले को योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिये हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के आवेदन संबंधी जानकारी नजदीकी नगरीय निकायों से प्राप्त की जा सकती है। योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिये केन्द्र सरकार ने यूनीफाइड वेब पोर्टल पर भी जानकारी अपलोड की है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });