KHABAR : ए.डी.एम. श्रीमती गामड़ ने की जनसुनवाई, 94 आवेदकों की सुनी समस्‍याएं, पढ़े खबर

MP 44 NEWS December 17, 2024, 5:37 pm Technology

नीमच - कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में मंगलवार को अपर कलेक्‍टर श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़ ने जनसुनवाई करते हुए 94 आवदेकों की समस्‍याएं सुनी और उनका निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ अरविंद डामोर, एसडीएम डॉ.ममता खेड़े, सभी डिप्‍टी कलेक्‍टर एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे। जनसुनवाई में जावद की गीताबाई, नीमच की मन्‍नी बी, दाऊखेडी़ रामपुरा के राहुल गुर्जर, बोरखेडी़ खुर्द के गोपाल मीणा, कनावटी की दुलिस बाई पारदी, जूना भदाना के मांगीलाल बंजारा, भगवानपुरा नीमच के आशीष बंग, सुरजना के रामसुख, दुलाखेडा़ की गीताबाई, स्‍कीम नम्‍बर 9 नीमच की कमला, बनी के मांगीलाल मेघवाल, रतनगढ़ के भेरूलाल, उत्‍कृष्‍ट विद्यालय की छात्रा महक प्रजा‍पति, अरनिया सिंगोली के घीसा दरोगा ने भी ए.डी.एम. को अपनी समस्‍याओं से संबंधित आवेदन प्रस्‍तुत किए। इसी तरह नलखेड़ा के नानालाल, गिरदौड़ा के विनोद कुमार, धनेरियाकलां के प्रेम नायक, सिंगोली के ईमरान खान, अठाना के भगवत सिह, पालसोडा़ की बींदाकुंवर, रतनकुंवर, राजुकुंवर, नीमच सिटी के रफीक खान, नीलिया के दौलतराम, आक्‍यापुर बावड़ा की कुशबा, रेवली देवली के शांतिलाल, झालरी के सुरेश, भोलाराम कम्‍पाउन्‍ड नीमच के रविकांत, परलई के सरपंच बाबुलाल,पालसोड़ा के सत्‍यनारायण पाटीदार, डुंगलावदा के विरेंद्र सिह, तोरीराम, नंदुबाई, विक्रम, गिरदौड़ा की शीला, हिंगोरिया के अमरलाल, कुण्‍डला के गुलाबसिह, कमलेश, संजयनाथ आदि ने भी अपनी समस्‍याओं से संबंधित आवेदन प्रस्‍तुत किए।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });