KHABAR : पांच पीडित परिवारों को 20 लाख रूपये की आर्थिक सहायता, पढ़े खबर

MP 44 NEWS December 18, 2024, 6:35 pm Technology

नीमच - अनुविभागीय अधिकारी राजस्‍व मनासा पवन बारिया ने राजस्‍व पुस्‍तक परिपत्र भाग 6(4) के तहत पांच पीडित परिवारों को 20 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत की गई है। एसडीएम मनासा द्वारा ग्राम घोटा पिपलिया निवासी ओमप्रकाश गायरी 29 मार्च 2024 को पानी में डूबने से मृत्‍यु हो जाने पर मृतक की वारिस माता सीताबाई को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत की गई है। इसी तरह ग्राम बिलवास निवासी भगवान भील 17 जून 2024 को तालाब में डूबने से मृत्‍यु हो जाने पर मृतक के वारिस पत्नि भुलीबाई को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत की गई है। साथ ही ग्राम करमदी तहसील मनासा निवासी मदन पिता हाथी गुर्जर की गांधी सागर के बेकवाटर में 28 मई 2024 को डूबने से मृत्‍यु हो जाने पर मृतक के वारिस पिता हाथी पिता प्रभुलाल गुर्जर को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत की गई है। एसडीएम मनासा द्वारा ग्राम बासनिया निवासी सुरेश पिता पन्‍नालाल भील की 16 अगस्‍त 2020 को सर्पदंश से मृत्‍यु हो जाने पर मृतक सुरेश की वारिस माता मोतियाबाई पति धन्‍नालाल भील को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत की गई है। इसी तरह नया मालाहेडा निवासी अभिषेक पिता चोथमल मेघवाल की 29 जुलाई 2024 को पानी में डूबने से मृत्‍यु हो जाने पर मृतक के वारिस माता उषा बाई पति चौथमल निवासी मुकुंदपुरा जिला खरगोन हाल मुकाम नया मालाहेडा को 4 लाख रूपये की आ‍र्थिक सहायता स्‍वीकृत की गई हैं। ज्ञातव्‍य हो, कि संबंधित तहसीलदार द्वारा पीडित परिवारो को आर्थिक सहायता का प्रकरण तैयार कर स्‍वीकृति के लिए एसडीएम को प्रस्‍तुत किया गया था।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });